अमिताभ व ऐश्वर्या समेत हस्तियों पर लगे काले धन से जुड़े आरोप , जाने पूरी ख़बर

--

-- -Sponsor-
--

अमिताभ व ऐश्वर्या समेत हस्तियों पर लगे काले धन से जुड़े आरोप:

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, डीएलएफ के प्रमोटर के पी सिंह, उद्योगपति गौतम अदाणी के भाई विनोद अदाणी, ये वो नाम हैं जो उस सीक्रेट लिस्ट में शामिल हैं जिसके खुलासे ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है. अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ इन सभी के नाम उन क़रीब 500 भारतीय लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने मध्य अमेरिकी देश पनामा की एक कंपनी के ज़रिये ऐसे देशों में कंपनियां खोलीं जहां टैक्स को लेकर पूछताछ नहीं होती।
महानायक अमिताभ बच्चन ने अभी तक पनामा लीक में उनके नाम के खुलासे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
अंग्रेज़ी दैनिक 'इंडियन एक्सप्रेस' सहित मीडिया कंपनियों के समूह ने उन दस्तावेज़ों की गहरी छानबीन की, जो किसी अज्ञात सूत्र ने उपलब्ध करवाए थे। जांच में ढेरों फिल्मी तथा खेल हस्तियों के साथ साथ लगभग 140 राजनेताओं की छिपी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।
इंडियन एक्सप्रेस के दस्तावेज़ों के मुताबिक़ ऐश्वर्या राय और उनके परिवार के लोग कम-से-कम तीन साल तक ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स की एक कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं। कहा जा रहा है की , ऐश्वर्या राय नाम की कंपनी की एक शेयरधारक ने गोपनीयता बनाए रखने के लिए अपना नाम काग़ज़ों में सिर्फ ए राय लिखने की भी सिफ़ारिश की थी. ये कंपनी 2008 में बंद कर दी गई।
जांच से यह भी पता चला है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन का नाम दस्तावेज़ों में कहीं नहीं है, लेकिन पुतिन के करीबी लोगों ने 'बैंकों तथा फर्जी कंपनियों की मदद से लगभग दो अरब अमेरिकी डॉलर खुफिया तरीके से इधर-उधर किए...'
फुटबॉल खिलाड़ी लायनल मेसी तथा उनके पिता कथित रूप से एक फर्जी कंपनी के मालिक हैं, जिसका पता स्पेन में मेसी के टैक्स मामलों को लेकर हुई जांच में नहीं चला था। रिपोर्टों के मुताबिक, भले ही अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ या इंटरनेशनल कन्सॉर्टियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists - ICIJ) द्वारा अधिकतर कथित सौदों को कानूनी बताया जा रहा है, लेकिन इनका उन लोगों पर गंभीर राजनैतिक प्रभाव पड़ सकता है, जिनके नाम इसमें सामने आए हैं।
पनामा के दस्तावेज़ का उस समय खुलासा हुआ जब भारत सरकार द्वारा काले धन को लेकर बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (एसआईटी) अपनी नई एक्शन टेकन रिपोर्ट को अंतिम रूप देने जा रही है। वैसे, विदेशों में मौजूद संपत्तियों का खुलासा करने के लिए चलाई गई 90 दिन की योजना के जरिये सिर्फ 3,770 करोड़ रुपये ही सामने आ पाए हैं।

-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment