WOW: गतिमान एक्सप्रेस ने पीछे छोड़ा सबको- फिल्म, ट्रेन होस्टेस , हॉट्स स्पॉट और भी बहुत कुछ

--

-- -Sponsor-
--

गतिमान एक्सप्रेस ने पीछे छोड़ा सबको:

देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन निजामुद्दीन-आगरा गतिमान एक्सप्रेस को आज रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने निजामुद्दीन स्टेशन से हरी झंडी दिखाई और यह अपने पहले सफर पर निकल पड़ी। ताज के शहर का दीदार करने जाने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने वाली यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 100 मिनट में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

इसमें यात्रियों का स्वागत गुलाब के फूलों से किया जाएगा। दिल्ली से आगरा तक के सफर के दौरान यात्रियों को उनकी सीटों पर ही ट्रेन हॉस्टेस की सेवाएं प्राप्त होंगी। इसके अलावा फिल्म, समाचार और कार्टून देखने की सुविधा भी निशुल्क उपलब्ध होगी।

किराया? कुछ ख़ास नहीं :


ट्रेन में दो एक्जिक्यूटिव वातानुकूलित चेयर कार और आठ सामान्य एसी चेयर कार होंगी। इसका किराया 690 रुपये तय किया गया है। एक्जिक्यूटिव श्रेणी के लिए यह किराया 1365 रुपये होगा।

सुविधाएं :

एंटरटेनमेंट... 


यात्री ट्रेन में अपने स्मार्टफोन और टैबलेट व लैपटॉप पर मुफ्त इंटरनेट भी चला सकेंगे। इसके लिए ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाए गए हैं। इस दौरान सीमित अवधि के विज्ञापन भी दिखाए जाएंगे। अधिकारी के मुताबिक यात्रियों को दी जाने वाली मल्टीमीडिया मनोरंजन सुविधा से रेलवे को भी लाभ मिलेगा। सेवा प्रदाता विज्ञापन दिखाने के लिए करीब 7.5 लाख रुपये देंगे।

फ़ूड :


गतिमान एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 25 प्रतिशत अधिक होने से खानपान की सेवाएं भी बेहतर होंगी। इसमें यात्रियों को उपमा, मिनी दोसा, कांजीवरम इडली, ताजे कटे हुए फल, आलू कुलचा, स्विस रोल, भुने हुए सूखे मेवे और चिकन रोल दिये जाएंगे।
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment