माल्या : मैं भगोड़ा नहीं हूं, कानून का सम्मान करता हूं

--

-- -Sponsor-
--

  • माल्या ने ट्विटर अकाउंट में कहा है कि वह भगोड़ा नहीं हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं।
  • माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैं भारतीय सांसद हूं, मैं देश की न्याय व्यवस्था की इज्जत करता हूं। हमारी न्यायिक प्रणाली सम्मान के योग्य है। 
करोड़ों की देनदारी के चलते देश छोड़कर भाग चुके किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या की तलाश की जा रही है। माल्या को लोन देने वाले कई बैंक लगातार उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच विजय माल्या ने ट्वीट कर सफाई दी है। माल्या ने ट्विटर अकाउंट में कहा है कि वह भगोड़ा नहीं हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं।

शुक्रवार को माल्या ने ट्वीट कर कहा कि मैं एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं। इसलिए मैं भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी यात्रा कर सकता हूं। भारत से भागा नहीं हूं और मैं भगोड़ा नहीं हूं।

किंगफिशर बीयर से अपनी किस्मत बनाने वाले विजय माल्या ने कई बैंकों से कर्ज ले रखा है। जिसका भुगतान अभी नहीं किया गया है। इसी की वसूली के बीच माल्या ने पिछले हफ्ते देश छोड़ दिया। वह चुपचाप देश छोड़कर फरार हो गए।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment