--
-- -Sponsor-
--
यूपी में पेट्रोल 1.56 रुपये और डीजल 1.41 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 4.50 रुपये तो कॉमर्शियल में नौ रुपये की राहत मिली है। नई दरें बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से लागू कर दी गईं।
-- -Sponsor-
--
यूपी में पेट्रोल 1.56 रुपये और डीजल 1.41 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 4.50 रुपये तो कॉमर्शियल में नौ रुपये की राहत मिली है। नई दरें बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से लागू कर दी गईं।
नई दरों के लागू होने के बाद लखनऊ में पेट्रोल 61.60 रुपये और डीजल 48.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 549 रुपये और कॉमर्शियल सिलेंडर 1092.50 रुपये का मिलेगा।
हालांकि गैस सिलेंडर के दाम में कमी का फायदा बृहस्पतिवार को उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया।
लखनऊ में दरें--पहले--अब
पेट्रोल--63.16--61.60
डीजल--50.06--48.65
घरेलू रसोई गैस--553.50--549
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर--1097.50--1092.50
पेट्रोल--63.16--61.60
डीजल--50.06--48.65
घरेलू रसोई गैस--553.50--549
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर--1097.50--1092.50
0 comments:
Post a Comment