शाहरुख को मिली B.A. पास की डिग्री....

-

- -Sponsor-
-
नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को हंसराज कॉलेज से पास होने के 28 साल बाद स्नातक डिग्री मिल गई है। अपनी नई फिल्म फैन के गीत रिलीज करने के लिए दिल्ली पहुंचे शाहरुख ने यह जानकारी दी।
शाहरुख कहा, 'यह मेरे लिए खास लम्हा है। मैं वापस उसी कॉलेज के गलियारों में घूमा जहां से 1988 में पास ऑउट हुआ था।' शाहरुख को डिग्री देते हुए हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने कहा कि संस्थान को अपने इस सुपरस्टार स्टूडेंट पर गर्व है।शाहरुख कहा, 'यह मेरे लिए खास लम्हा है। मैं वापस उसी कॉलेज
के गलियारों में घूमा जहां से 1988 में पास ऑउट हुआ था।' शाहरुख को डिग्री देते हुए हंसराज कॉलेज की प्रिंसिपल रमा शर्मा ने कहा कि संस्थान को अपने इस सुपरस्टार स्टूडेंट पर गर्व है।



शाहरुख ने इस कॉलेज से साल 1988 में बीए पास किया था लेकिन अब तक अपनी डिग्री लेने कॉलिज नहीं जा पाये थे। शाहरुख की आने खबर जैसे ही उनके फैंस को मिली कॉलेज में भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई।
सिर्फ हंसराज ही नहीं बल्कि आसपास के दूसरे कॉलेज से भी कई स्टूडेंट शाहरुख को देखने आ पहुंचे। इस साल आने वाली अपनी फिल्म 'फैन' का गाना भी शाहरुख ने मंगलवार को रिलीज किया। फिल्म 'फैन' में शाहरुख गौरव का रोल निभा रहे हैं जो हंसराज कॉलेज में पड़ता है। फिल्म फैन का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। वहीं फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स की बैनर तले हो रहा है। 15 अप्रैल को फिल्म के रिलीज होने की संभावना है।
 Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment