धन से भरे अपने पर्स को,जाने कैसे......

--

- -Sponsor-
-
रुपयों की चाहत किसे नहीं होती। हर कोई चाहता है कि उसे कभी पैसों की कमी न रहे। अगर आप भी चाहते हैं के आपकी जेब में रखा पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहे और कभी खाली न हो, तो यह चमत्कारिक उपाय जरूर आजमाएं। जानिए कौन सा है यह उपाय, और कैसे करना है इसे -

इस प्रभावकारी उपाय को करने के लिए शनिवार का दिन चुनें। शनिवार के दिन किसी पीपल के पेड़ के पास जाकर एक पत्ता तोड़कर घर लाएं। अब इस पीपल के पत्ते को गंगाजल से धोकर उसके ऊपर हल्दी के घोल से दाएं हाथ की अनामिका अंगुली से ''हृीं'' लिखें।
'हृीं'' लिखने के पश्चात पीपल के इस पत्ते को धूप-दीप दिखाएं और पूजन कर अपने पर्स में रख लें। इस पत्ते को सप्ताह भर अपनी जेब में रखें और अगले शनिवार दूसरा पत्ता तोड़कर लाएं और यही क्रम दोहराएं। हर शनिवार इस क्रम को दोहराएं और नया पत्ता अपने पर्स में रख लें।
पुराने पत्ते को जेब से निकालकर किसी पवित्र स्थान पर रख दें या फिर बहते पानी में प्रवाहित कर दें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि पुराने पत्ते को किसी अशुद्ध स्थान पर बिल्कुल न रखें, ना ही कचरे में फेंके।
कुछ समय तक लगातार इस प्रयोग को करते रहने से आपको इसका असर महसूस होने लगेगा। आपका पर्स हमेशा रुपयों से भरा रहेगा और किसी भी प्रकार से पैसों की कमी नहीं होगी

 Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment