Reliance की 4जी मोबाइल सेवा Launch, मिलेगी 10 गुना तेज डाउनलोड और 4 गुना तेज अपलोड स्पीड


as per A.B.P. news

MUMBAI:-रिलायंस ग्रुप के संस्थापक धीरूभाई अंबानी के 83वें जन्म दिन की पूर्व संध्या पर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 4जी मोबाइल सेवा रिलायंस जियो को लॉन्च किया. इस मौके पर नवी मुंबई में शानदार समारोह का आयोजन हुआ. मंच पर मुकेश अंबानी का पूरा परिवार मौजूद था. रिलायंस जियो के ब्रैंड एंबेसडर शाहरुख खान ने भी इस मौके पर जमकर मस्ती की.
दर्शक दीर्घा में रणबीर कपूर, राजू हिरानी जैसी हस्तियां भी मौजूद थीं. फिलहाल 4जी मोबाइल सेवा रिलायंस के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगा. आने वाले कुछ महीनों में रिलायंस जियो के 4 जी सर्विस का कमर्शियल लॉन्च भी होगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने जियो ब्रांड नाम से अपने कर्मचारियों के लिए 4जी सेवा शुरू करने की घोषणा की जो कल से उपलब्ध होगी.



उन्होंने कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि आप सब पांच चीजें वापस पाएं – डिजिटल लाइफ, कनेक्टेट इंटेलीजेंस, जियो लाइफ, जियो टूगेदर और वाई जियो? क्योंकि जीवन डिजिटल हो रहा है. अब मैं जियो का स्वागत करता हूं.’’ कंपनी के मार्च-अप्रैल से सेवा की व्यवसायिक शुरूआत करने की संभावना है.
कार्यक्रम का आयोजन रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में किया गया. इस दौरान मुकेश के साथ उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता अंबानी, बेटे आकाश एवं अनंत और बेटी ईशा अंबानी मौजूद थे.
इस मौके पर मुकेश के भाई अनिल अंबानी भी मौजूद थे.
शाहरूख खान रिलायंस जियो 4जी सेवा के ब्रांड एंबेसेडर होंगे. उन्होंने और संगीतकार ए आर रहमान दोनों ने इस मौके पर अपनी प्रस्तुति दीं.
कार्यक्रम की शुरूआत आकाश और ईशा अंबानी के कार्यक्रम की मेजबानी करने से हुई. कोकिलाबेन ने दीप प्रज्जवलित किए.

Letest news update by police prahari..
- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment