--
as per H.N.
New Delhi:ओपेन बुक प्रणाली के तहत छात्र परीक्षा के दौरान जवाब के लिए अपने नोट्स या किसी टेक्स्ट बुक को देख सकते हैं। इस प्रणाली का मकसद छात्रों को जानकारियों को रटने के बजाए उसे सही जगह पर इस्तेमाल करना सिखाना है। ताकि छात्र सिर्फ रटकर एग्जाम पास करना मकसद न रखें बल्कि किताबी ज्ञान का सही इस्तेमाल करना सीखें।
Letest news update by police prahari..
- Sponsored Links:-
as per H.N.
New Delhi:ओपेन बुक प्रणाली के तहत छात्र परीक्षा के दौरान जवाब के लिए अपने नोट्स या किसी टेक्स्ट बुक को देख सकते हैं। इस प्रणाली का मकसद छात्रों को जानकारियों को रटने के बजाए उसे सही जगह पर इस्तेमाल करना सिखाना है। ताकि छात्र सिर्फ रटकर एग्जाम पास करना मकसद न रखें बल्कि किताबी ज्ञान का सही इस्तेमाल करना सीखें।
पिछले साल देशभर के 42 एजुकेशन बोर्ड की बैठक हुई थी। इसके आधार पर एचआरडी मंत्रालय ने 8 विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी जो देशभर में दसवीं और 12वीं की परीक्षा के लिए एक जैसा प्रश्नपत्र तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। इसके अलावा ओपेन टेक्स्ट बेस्ड एसेस्मेंट को बोर्ड परीक्षा में समाहित करने की भी योजना इस समिति की है।सरकार ने इस समिति से इससे संंबंधित रिपोर्ट 29 जनवरी तक पेश करने को कहा है।
Letest news update by police prahari..
- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment