-- Post -
जी हाँ दिव्या दत्ता की फिल्म Chalk n' Duster में उनके नकारात्मक किरदार से सलमान खान की मां और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेलेन इतनी प्रभावित हुई की कि वो उन्हें मारना चाहती थीं. ये बात खुद दिव्या दत्ता ने बताई है.
- Sponsored Links:-
जी हाँ दिव्या दत्ता की फिल्म Chalk n' Duster में उनके नकारात्मक किरदार से सलमान खान की मां और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेलेन इतनी प्रभावित हुई की कि वो उन्हें मारना चाहती थीं. ये बात खुद दिव्या दत्ता ने बताई है.
शुक्रवार को दिव्या ने फिल्म की स्क्रीनिंग
के समय इस बात का खुलासा किया, “सभी की यही प्रतिक्रिया थी. लोग मुझे पर्दे पर अच्छी
भूमिका में देखना चाहते हैं। लेकिन अब उन्हें मुझसे नफरत हो रही है और मेरा
मर्डर करने का मन कर रहा है. कल हेलन आंटी ने मेरे नकारात्मक किरदार से
प्रभावित होकर तारीफ करते हुए कहा कि वह मुझे मारना चाहती हैं.”
उन्होंने लोगो का शुक्रगुजार करते हुए कहा कि , “अगर इस फिल्म के लिए ज्यादा
लोग मुझसे नफरत करेंगे, तो मुझे अच्छा लगेगा. कुछ लोग मुझे दुष्ट तो कुछ
सिंड्रेला की सौतेली मां कह रहे हैं लेकिन मैं मुझसे नफरत करने के लिए
लोगों की शुक्रगुजार हूं.”
इस फिल्म में दिव्या ने स्कूल की प्रिंसिपल कामिनी गुप्ता का किरदार निभाया है। निगेटिव
किरदार को दर्शाते हुए कामिनी पहले बच्चों की फीस बढ़ा देती है, फिर शबाना आजमी जो की मैथ्स
की सीनियर टीचर विद्या सावंत का किरदार निभा रही है उन्हें यह कारण बताकर टर्मिनेट कर
देती है कि उनका पढ़ाने का ढंग पुराना हो चुका है, जो आज के एजुकेशन सिस्टम
में फिट नहीं बैठता. इस बात पर विद्या ( शबाना आजमी) को हार्ट अटैक आ जाता है. इसके बाद
कामिनी साइंस टीचर ज्योति (जूही चावला) को भी निकाल देती है. फिर शुरू होता
है टीचर्स के संघर्ष की कहानी....
- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment