देश - विदेश : पाक द्वारा पठानकोट हमले के बाद नहीं की गयी कोई भी कारवाही...

-- Post -
http://i.dawn.com/large/2014/02/52ede0cf216a9.jpg
पाक के लोकल मीडिया द्वारा पिछले हफ्ते कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अरेस्ट हो चुका है। लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस के स्टूडेंट उस्मान सरवर, साद मुगल और कासिफ को खुफिया एजेंसियों द्वारा पिछले बुधवार अरेस्ट किया गया था।  पाकिस्तानी अफसरों ने 11 जनवरी को इस्लामाबाद के सेक्टर- G 10/4 में छापा मारा था। यह घर अजहर के ब्रदर-इन-लॉ अशफाक अहमद का है।
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अजहर इसी घर में छिपा हुआ था। उसे पता था कि उसे पेशावर, बहावलपुर और लाहौर में खोजा जा रहा हैं,  इसलिए वह इस्लामाबाद में छिपा गया । पर अब तक की खबरों के मुताबिक अजहर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भारत मसूद अजहर के खिलाफ तैयार डोजियर अगले 48 घंटे के भीतर पाकिस्तान को सौंप सकता है। कहा जा रहा है कि डोजियर में अजहर की आतंकी गतिविधियों की पूरी जानकारी है। इस डोजियर में आतंकी फण्ड से ले कर आतंकी जकीउर रहमान लखवी, हाफिज सईद, जैश-ए-मोहम्मद के रउफ अजगर अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की पूरी जानकारी है।


- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment