देश विदेश: अमेरिका राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आतंकी संगठन अलकायदा और आईएस से अमेरिका को सीधा खतरा बताने के दौरान पाकिस्तान पर भी हमला बोला है. अमेरिकी संसद में दिये भाषण में ओबामा ने कहा- नए आतंकी नेटवर्क का पनाहगार बन सकता है पाकिस्तान.
अमेरिकी संसद में दिये भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया से आतंकवाद को मिटाने के लिए अमेरिकी प्रतिबद्धता जता रहे थे. इसी दौरान आतंक के नए पनाहगार के रूप में पाकिस्तान का नाम भी उनकी जुबां पर आ ही गया.
ओबामा के इस बयान के चंद घंटे भी नहीं बीते कि पाकिस्तान के क्वेटा में आतंकी धमाके की खबर आई. एक पोलियो कैंप के पास हुए इस धमाके में 14 लोग मारे गए. इसी दौरान अफगानिस्तान के जलालाबाद में पाकिस्तानी दूतावास के पास एक आतंकी ने खुद को उड़ा लिया.
ओबामा के बयान का सिरा भारत में पठानकोट में हुए आतंकी हमले से भी जुड़ता है. इस मामले में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ होने के सबूत मिलने के बाद अमेरिका ने पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने का दबाव भी बनाया है.
आपको बता दें कि ओबामा ने आतंक के नए पनाहगार के रूप में पाकिस्तान का नाम लिया…उससे चंद घंटे पहले ही अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ- 16 फाइटर जेट देने का सौदा भी रद्द कर दिया था.
latest hindi news update by police prahanri news
0 comments:
Post a Comment