देश विदेश: दिल्ली से करीब सात हजार किलोमीटर दूर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में जबरदस्त सीरियल बम धमाकों और फायरिंग से शहर दहल उठा है. बताया जा रहा है कि धमाका बहुत बड़ा है. धमाकों और फायरिंग में अब तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है.
शहर में कई जगहों पर सड़कों पर लाशें देखने को मिल रही हैं.
ये सिलसिलेवार बम धमाके जकार्ता शहर के बीचों बीच संयुक्त राष्ट्र के दफ्तर के पास हुआ है. कुल छह जगहों पर धमाके हुए हैं. हमलावरों ने जिन-जिन जगहों को हमले के लिए चुना है वहां से बहुत ही करीब राष्ट्रपति भवन भी है, बड़े-बड़े मॉल हैं, विदेशी कंपनियों के दफ्तर भी हैं.
जकार्ता पुलिस का कहना है कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. पुलिस के मुताबिक हमलावरों की संख्या 14 से 15 हो सकती है. सीरियल ब्लास्ट की वजह से एक पुलिस पोस्ट पूरी तरह से नष्ट हो गया है.
ग़़ौरतलब है कि साल 2009 के बाद ये पहली बार है जब इंडोनेशिया में विदेशियों को निशाना बनाकर हमले किए गए हैं.
हमला किसने क्या और क्यों किया, इसकी कोई पुष्ट खबर नहीं आई है. एक थ्योरी ये चल रही है कि हमला कट्टर इस्लामिक धर्म गुरु अबू बकर बशीर को मिली सजा से जुड़ा हो सकता है. 77 साल के अबू बकर को इंडोनेशिया में आतंक का कैंप लगाने पर 15 साल की सजा 2011 में मिली थी. बकर के समर्थकों ने सजा को चुनौती दी थी. जिस पर कल इंडोनेशिया कोर्ट ने सजा 15 साल से घटाकर 9 साल कर दी थी. माना जा रहा है कि इसी से जुड़ा हो सकता है हमला.
latest hindi news update by police prahanri news
0 comments:
Post a Comment