जयललिता ने अपने बेटे की शादी में तोडा था ये रिकॉर्ड , जिसे जानकर आप रह जायेंगे हैरान

--


-- -Sponsor-
--

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बारे में हम सभी जानते है कि वे साड़ियों और सैंडिल की बेहद शौक़ीन थी।जयललिता का कल देर रात निधन हो गया। अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता कई कामो के कारन सुर्खियों में आती रही।

ऐसा ही एक मामला 1995 में हुई उनके दत्तक पुत्र की शादी का है। इस शादी में इतना खर्चा किया गया कि उस समय इसे गिनीज बुक में दर्ज किया गया था।
Photo cradit- Hindu Businessline

एक रुपए की सैलरी और आठ करोड़ की शादी

आज तक सुधाकरन की वह शादी किसी को नहीं भूलती है। सुधाकरन की शादी देश की सबसे महंगी शादियों में आज तक शुमार है। 7 सितंबर, 1995 को उनके दत्तक पुत्र सुधाकरन की शादी चेन्नई में हुई थी। जया उस समय सैलरी के तौर पर सिर्फ एक रुपए ही लेती थीं लेकिन शादी में लगभग 6 करोड़ रुपए खर्च हुए थे।शादी में 50 एकड़ में पंडाल बना था। करीब 1.5 लाख मेहमानों को दावत दी गई थी। सुधाकरन जयललिता के भतीजे हैं, जिसे उन्होंने गोद लिया था।

सुधाकरन की शादी तमिल फिल्म एक्टर शिवाजी गनेशण की पोती शशिकला से हुई थी। शादी के बाद जयललिता के रिश्‍ते सुधाकरन से बिगड़ने लगे थे। हालांकि जया ने कभी उन वजहों का खुलासा नहीं किया जो सुधाकरन के साथ रिश्‍तों में खटास लेकर आई थीं।- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment