सोनिया गांधी : इंदिरा गांधी से नरेंद्र मोदी की कोई तुलना नहीं…

--
 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को जोर देकर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती है। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में सोनिया से पूछा गया था कि कुछ बीजेपी नेता शक्तिशाली नेता के रूप में नरेंद्र मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से करते हैं, सोनिया ने इसे पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने कहा, “मैं इससे सहमत नहीं हूं. दोनों में कोई तुलना नहीं है।”

-- --
--

‘इंदिरा आपातकाल को लेकर बहुत असहज थीं’


कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आपातकाल लगाने को लेकर बहुत असहज थीं और यदि ऐसा न होता तो वह 1977 में आम चुनाव न करातीं। सोनिया ने अपने इंटरव्यू में कहा, “मैं नहीं कह सकती कि वह (इंदिरा) आपातकाल को आज किस तरह देखतीं, लेकिन अगर वह उस समय असहज महसूस न करतीं तो वह आम चुनाव की घोषणा नहीं करतीं।” 1975 में इंदिरा गांधी की तत्कालीन केंद्र सरकार द्वारा ‘आंतरिक अशांति’ के कारण देश में 21 महीने तक आपातकाल लगाए जाने पर सोनिया ने बताया कि इंदिरा को अपने बेटे राजीव गांधी (पूर्व प्रधानमंत्री) से आपातकाल के बारे में आम लोगों की प्रतिक्रिया मिलती रहती थी।

‘देश को लेकर राजीव अपनी मां से करते थे चर्चा’


सोनिया ने कहा, “ऐसे कई वाकये हुए जब पायलट की नौकरी के दौरान राजीव आम लोगों से मिलते, जो उन्हें बताते थे कि देश में क्या हो रहा है। राजीव ये बातें अपनी मां इंदिरा को बताते थे। मैं उन्हें (इंदिरा) राजीव की बातें सुनते और उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते देखा करती थी।”

आपातकाल के बाद 1977 के आम चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की करारी हार हुई थी।आपातकाल का विरोध करने वाली जनता पार्टी ने कई अन्य पार्टियों के सहयोग से केंद्र में सरकार बनाई और मोरारजी देसाई देश के पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बने। इंदिरा गांधी हालांकि 1980 के आम चुनाव में केंद्र की सत्ता में वापसी करने में सफल हुईं।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment