J-K: पंपोर में सरकारी इमारत में फायरिंग

--
 जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में एंटरप्रेन्योर डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट की इमारत से गोलियां चलने की आवाजें सुनी गई है। जिसके बाद बिल्डिंग को खाली करवा लिया गया। इस फायरिंग में सेना के एक जवान के घायल होने की खबर है सेना को आशंका है कि  पंपोर में स्थित इस इमारत के अंदर दो आतंकी छिपे हुए हैं। अभी इस हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है। बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के कैंपस में बनी एक इमारत में आग भी लग गई है. सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया है। फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है।

-- --
--

बताया जा रहा है कि इंस्टीट्यूट के कैंपस में बनी एक इमारत में आग भी लग गई है। सुरक्षा बलों को मौके पर बुला लिया गया है। फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आतंकवादी सुबह साढ़े छह बजे बिल्डिंग में घुसे। सिक्यॉरिटी फोर्सेस का ध्यान बांटने के लिए उन्होंने आग लगा दी। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है। यह कॉम्पलेक्स श्रीनगर जम्मू नेशनल हाईवे पर स्थित है और श्रीनगर से करीब 10 किलोमीटर दूर है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के तत्काल बाद जेकेईडीआई के परिसर के अंदर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। बता दें कि साल की शुरुआत में जेकेईडीआई परिसर में फरवरी में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जो 48 घंटे से अधिक समय तक चली थी। इसमें एक नागरिक, तीन पैरामिलिट्री कमांडो और तीन आंतकी मारे गए थे।



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment