आतंकी हमले पर शहीद हुए 17 जवान

--  

17 जवान शहीद हो गए। अब सब ज्ञान दे रहे हैं सेना के हाथ खोलो। जिस दिन सेना और पुलिस ने आखरी दफे हाथ खोले थे उसके बाद 70 दिन कर्फ्यू नहीं खुला।
-- --
--


उनके खुले हाथ से मारे गए आतंकवादी बुरहान वानी को वही टीवी बुद्धिजीवी - सोशल मीडिया एक्टिविस्ट/भटका हुआ नौजवान/बेरोज़गारी की वजह से गलत रास्ते चला गया लड़का साबित करने में लगे थे, जो आज कह रहे हैं सेना के हाथ खोलो।

शर्म की बात ये है कि सेना के जवानों की जान जाने पे अफ़सोस तो सब जताएंगे लेकिन आतंकी के जनाजे जितनी भीड़ उनकी शवयात्राओं में नहीं जुटेगी। उनके नाम का उतना जाप नहीं होगा जितना बुरहानों, याकूबों, अफ़ज़लों के नामों का होता है।

सरकारें आएंगी, जाएँगी। नीतियां बनेंगी, बदलेंगी। लेकिन कुछ नहीं बदलेगा जब तक ये सोच नहीं बदलेगी।
 सभी देश प्रेमी शहीदो को उनकी शहादत पर  नमन एवं श्रधांजली
POLICE PRAHARI NEWZ UPDATE



-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment