सपा MLA ने जाकिर नाईक को बताया 'चुनावी बकरा'

--

-- --
--
नई दिल्ली : देश भर में विवादों में आये इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. जाकिर नाईक को अलीगढ में समाजवादी पार्टी के एक विधायक ने बीजेपी का ‘चुनावी बकरा’ बताया है। सपा विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने बातचीत के दौरान कहा कि बीजेपी-कांग्रेस को डा. जाकिर नाईक इतने सालों से नहीं दिखा।
चुनाव में काटे जाने वाला बीजेपी का बकरा
जाकिर यूपी विधानसभा 2017 के चुनाव में काटे जाने वाला बीजेपी का बकरा है। समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी जमीर उल्लाह का कहना है कि जाकिर नाईक बीजेपी का पाला हुआ वह बकरा है। जिसे बीजेपी 2017 के चुनावों में जुबे करेगी। इसे बीजेपी और कांग्रेस ने मिलकर पाला था।
यूपी की राजनीति में जाकिर को लेकर चर्चा तेज
उन्होंने कहा कि किसी के धर्म को बुरा कहने वाला इंसान अच्छा हो ही नहीं सकता। उनके अनुसार बीजेपी के पास यूपी विधानसभा चुनावों में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए इसे मुद्दे को बीजेपी उठाकर फायदा लेना चाहती है।  गौरतलब है कि जाकिर का नाता यूपी से भी जुड़ गया है। जाकिर, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के लॉ बोर्ड में रह चुका है।


-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment