पति घुमाने नहीं ले जाते..... तलाक चाहिए

--

-- --
--
महिलाओं के वैवाहिक विवादों को निपटाने के लिए काम कर रही क्राइम अगेंस्ट वुमेन (सीएडब्ल्यू) सेल में अजीबो-गरीब शिकायतें भी आ रही हैं। पति के घुमाने न ले जाने, तौलिया नहीं सुखाने, जूते इधर-उधर फेंकने जैसी आदतों से परेशान कई महिलाएं तलाक तक मांग रही हैं।हालांकि, सेल की काउंसलिंग और मध्यस्थता विभाग में ऐसी समस्याओं को सुलझाया जा रहा है।
केस 1: फ्लश नहीं चलाने से परेशान हो सेल में शिकायत
सेल के समक्ष हाल ही में एक मामला आया। इसमें 32 वर्षीय सरकारी नौकरीशुदा महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि पिछले कई साल से वह मानसिक रूप से परेशान है। पति नहाकर कभी भी तौलिया नहीं सुखाता और कहीं भी फेंक देता है। काफी लड़ाई-झगड़ा करने के बाद भी उपयोग के बाद फ्लश नहीं चलाता है। दफ्तर से आने के बाद जूते उतारकर इधर-उधर फेंक देता है। महिला ने कहा कि समझाने-बुझाने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ तो मजबूरन शिकायत करनी पड़ी।
केस 2: पति ने कई साल से शॉपिंग नहीं कराई तो खफा
क्राइम अगेंस्ट वूमेन सेल में आई एक अन्य शिकायत में पत्नी ने पति पर बाहर घुमाने न ले जाने का आरोप लगाया। पत्नी ने कहा कि वह अवसाद से घिर रही है। घर में बंद रहने के कारण उसके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। महिला ने बताया कि उसने कई साल से खरीदारी नहीं की है। घरेलू काम का बोझ होने और पति की ओर से कोई भी सुनवाई न किए जाने के कारण वह पति से अलग होना चाहती है।
पर्यटन गाइड भी बन रहे
सेल में शिकायतें लेकर आने वाली महिलाओं के पतियों के लिए काउंसलर पर्यटन गाइड का भी काम कर रहे हैं। पतियों को दिल्ली के मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, गॉर्डन, खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों के बारे में बताया जा रहा है।
सीएडब्ल्यू वैवाहिक विवादों को निपटाने और मुख्य रूप से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध की शिकायत सुनने के लिएहै।लेकिन, दूसरी तरह की दिक्कतें भी कांउसलिंग से दूर हो रही हैं।




-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment