--
-- --
--
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव आज भारत पहुंचेगा। इससे पहले तारिषी के गृह जिले फिरोजाबाद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
खबरों की मानें तो तारिषी का शव आज दोपहर में भारत पहुंचेगा और शाम करीब 5 बजे गुड़गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सदमे में परिजन
बांग्लादेश के ढाका के रेस्टोरेंट में आतंकी हमले में मारी गई भारतीय तारिषी जैन की मौत के बाद ना केवल उनके परिवार वाले सदमे में हैं बल्कि इसके चलते उनके होम टाउन में भी मायूसी छाई हुई है।
निकाला गया कैंडल मार्च
रविवार को यूपी के फिरोजाबाद में तारिषी को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। आपको बता दें कि शनिवार को बांग्लादेश के ढ़ाका में हुए आतंकी हमले में तारिषी की मौत हो गई थी।
20 बंधकों की हत्या
बांग्लादेश में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक फेमस रेस्टोरेंट में ISIS के संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर 20 बंधकों की हत्या कर दी। मरने वाले बंधकों में विदेशी नागरिकों के साथ-साथ एक भारतीय लड़की भी शामिल थी।
ढाका हमले में भारतीय लड़की तारुषि की मौत
ढाका हमले में मारी गई भारतीय लड़की का नाम तारुषि जैन है। आतंकी हमले की शिकार तारुषि यूपी के फिरोजाबाद की रहने वाली थी।
छुट्टियां मनाने आई थी, आतंक का शिकार बनी!
तारुषि जैन शुक्रवार रात ढाका में आतंकियों की गोली का शिकार हो गई। अमेरिका में पढाई कर रही तारुषि इन दिनों छुट्टियां मनाने ढाका आई हुई थी। उसके पिता का ढाका में कपड़े का कारोबार है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी। ‘ढाका आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारुषि का शव कल भारत लाया जाएगा।’ मातम में डूबे तारूषि के परिजन आज तड़के ढाका रवाना हुए।
हमले में बाल-बाल बचा एक भारतीय नागरिक
तो वहीं बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रींगला के मुताबिक ढाका हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक बाल बाल बच गया। खबरों की मानें तो हमले के वक्त वह शख्स रेस्टोरेंट से निकलने में कामयाब रहा।
-- Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारिषी जैन का शव आज भारत पहुंचेगा। इससे पहले तारिषी के गृह जिले फिरोजाबाद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
खबरों की मानें तो तारिषी का शव आज दोपहर में भारत पहुंचेगा और शाम करीब 5 बजे गुड़गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सदमे में परिजन
बांग्लादेश के ढाका के रेस्टोरेंट में आतंकी हमले में मारी गई भारतीय तारिषी जैन की मौत के बाद ना केवल उनके परिवार वाले सदमे में हैं बल्कि इसके चलते उनके होम टाउन में भी मायूसी छाई हुई है।
निकाला गया कैंडल मार्च
रविवार को यूपी के फिरोजाबाद में तारिषी को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया। आपको बता दें कि शनिवार को बांग्लादेश के ढ़ाका में हुए आतंकी हमले में तारिषी की मौत हो गई थी।
20 बंधकों की हत्या
बांग्लादेश में उच्च सुरक्षा वाले राजनयिक क्षेत्र के एक फेमस रेस्टोरेंट में ISIS के संदिग्ध आतंकियों ने हमला कर 20 बंधकों की हत्या कर दी। मरने वाले बंधकों में विदेशी नागरिकों के साथ-साथ एक भारतीय लड़की भी शामिल थी।
ढाका हमले में भारतीय लड़की तारुषि की मौत
ढाका हमले में मारी गई भारतीय लड़की का नाम तारुषि जैन है। आतंकी हमले की शिकार तारुषि यूपी के फिरोजाबाद की रहने वाली थी।
छुट्टियां मनाने आई थी, आतंक का शिकार बनी!
तारुषि जैन शुक्रवार रात ढाका में आतंकियों की गोली का शिकार हो गई। अमेरिका में पढाई कर रही तारुषि इन दिनों छुट्टियां मनाने ढाका आई हुई थी। उसके पिता का ढाका में कपड़े का कारोबार है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी। ‘ढाका आतंकी हमले में मारी गई भारतीय लड़की तारुषि का शव कल भारत लाया जाएगा।’ मातम में डूबे तारूषि के परिजन आज तड़के ढाका रवाना हुए।
हमले में बाल-बाल बचा एक भारतीय नागरिक
तो वहीं बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त हर्ष वर्धन श्रींगला के मुताबिक ढाका हमले के दौरान एक भारतीय नागरिक बाल बाल बच गया। खबरों की मानें तो हमले के वक्त वह शख्स रेस्टोरेंट से निकलने में कामयाब रहा।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment