--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
नई दिल्ली: कांग्रेस ने
जीएसटी दर का ‘‘दायरा तय करने’’ पर जोर देते हुए आज कहा कि वह इस मुद्दे पर
सरकार के साथ ‘‘रचनात्मक रूप से’’ संवाद में जुटी हुई है लेकिन वह
प्रस्तावित कर सुधार में ‘‘छेड़छाड़’’ रोकना चाहती है।
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा
ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने जीएसटी दर का दायरा तय करने पर जोर दिया है। हम इस
बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि एक दायरा होना चाहिए और जीएसटी की उस दर से
कोई छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। हम उसे तत्कालीन कार्यकारिणी या सरकार पर
स्वयं इसमें बदलाव करने के लिए नहीं छोड़ेंगे। इसी कारण से हमने कहा कि
इसका मजबूत दायरा तय होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि जीएसटी कराधान ढांचे और
उस तरीके में अभूतपूर्व, व्यापक परिवर्तन लाएगा जिसमें सीमा शुल्क, सेवाकर,
बिक्री कर या वैट जैसे अप्रत्यक्ष कर लगाये जाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि
उनकी पार्टी लंबित कर सुधार विधेयक पर सरकार के साथ ‘‘रचनात्मक रूप से’’
संवाद में जुटी हुई। शर्मा ने कहा, ‘‘सरकार के साथ विधेयक पर चर्चा चल रही
है और हमें मुद्दे पर अगली बैठक का इंतजार है। कांग्रेस की चिंताओं और
मांगों पर सरकार को अभी अपनी प्रतिक्रिया के बारे में आंतरिक निर्णय पर
पहुंचना बाकी है।’’
शर्मा ने कहा कि पार्टी अब अगली बैठक का
इंतजार करेगी जो एक औपचारिक चर्चा होगी जिसमें सरकार मामले को आगे ले जाने
के लिए एक ठोस प्रतिक्रिया देगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली और राज्यसभा में
विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा के बीच कल बैठक होने की
संभावना है। शर्मा ने यद्यपि कहा कि उन्हें अभी तक सरकार की ओर से बैठक के
बारे में जानकारी नहीं मिली है। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस जीएसटी
पर अपना रूख नरम कर रही है, शर्मा ने कहा, ‘‘कांग्रेस स्वाभाविक रूप से
व्यावहारिक है’’ और उसने कभी यह नहीं कहा कि वह विधेयक का समर्थन नहीं
करेगी। ’’
राज्यसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने आज
विधेयक पर चर्चा के लिए साढ़े पांच घंटे का समय आवंटित किया लेकिन तिथि पर
निर्णय नहीं किया है।
शर्मा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने पूर्व में ‘‘दलगत राजनीति’’ के कारण जीएसटी विधेयक का विरोध किया।
सरकार को संसद में घेरने के लिए विपक्ष की
व्यापक एकता बनाने के प्रयास के तहत कांग्रेस ने आज कहा कि वह मानसून सत्र
के दौरान संसद में अरूणाचल प्रदेश सहित महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने के
लिए सभी दलों के साथ समन्वय कर रही है जिससे एक सामूहिक आवाज उठाने में मदद
मिल सके।
शर्मा ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा
वाली विपक्षी पार्टियों का समन्वय कर रही है ताकि देश के समक्ष उत्पन्न
महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक सामूहिक आवाज उठायी जा सके. जो कहा गया है उसके
विपरीत कांग्रेस ने प्रधान विपक्षी पार्टी की अपनी भूमिका निभाते हुए
विपक्ष के साथ प्रभावी रूप से समन्वय किया है।’’
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment