बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती........

--

-- --
--


राज्य के माध्यमिक(हाईस्कूल) व उच्च माध्यमिक (प्लसटू) विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया राज्यभर में शुरू हो गई। 26 जुलाई तक एसटीईटी पास प्रशिक्षित अभ्यर्थी नियोजन इकाइयों में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
अगले तीन महीने में नियोजन की तमाम प्रक्रियाएं पूरी होंगी और 26 सितम्बर को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे।
कितने पदों पर होगी नियुक्ति, पता नहीं
आवेदन लेने की शुरुआत तो हो गई, लेकिन शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को पता ही नहीं है कि हाईस्कूल व इंटर स्कूलों में शिक्षकों के कितने रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। माध्यमिक निदेशालय ने सभी जिलों को पहले 17 और फिर 21 जून तक रिक्तियों की गणना कर मुख्यालय भेजने का निर्देश था, ताकि 27 जून से नियुक्ति का आवेदन लिया जा सके। लेकिन 27 जून तक केवल चार जिलों ने अपनी रिक्ति विभाग को भेजी है।
प्रधान सचिव ने चार जुलाई को किया पटना तलब
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव डॉ. डीएस गंगवार ने सभी जिलों के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) को चार जुलाई को विभाग में तलब किया है। डीपीओ को हर हाल में अपने जिले में शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या नियोजन इकाईवार लाने को कहा है। जिलों को पंचायत, प्रखंड और नगर शिक्षकों की रिक्ति पदों का ब्योरा नियोजन इकाईवार देना होगा।


 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment