यूपी में BJP का 'पोस्टर वार': शेर पर सवार योगी आदित्यनाथ

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर पोस्टर वार हो रहा है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सिंघम अवतार वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ का पोस्टर लगाया है। पोस्टर में शेर पर बैठे बीजेपी सांसद को नायक के रूप में पेश किया गया है, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेताओं को गधे पर सवार दिखाया गया है।

अखिलेश के अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती, राहुल गांधी और असदउद्दीन ओवैसी को गधे पर बैठा दिखाया गया। पोस्टर के ऊपर 'संकल्प 2017 अबकी बार योगी सरकार' लिखा हुआ है। मोर्चे के सदस्यों ने इस पोस्टर को गोरखपुर शहर में कई जगह लगाया है। राहुल गांधी को देश बांटने वाला बताया गया है। दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को मुसलमानों को गुमराह करने वाला नेता बताया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भ्रष्टाचारी बताया गया है।
गौर हो कि 17 अप्रैल को इलाहाबाद में एक पोस्टर में यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद को महाभारत के अर्जुन के तौर पर पेश किया गया था। इसमें वह रथ पर सवार थे और अर्जुन की तरह योद्धा नजर आ रहे थे। हालांकि, इसकी जानकारी जैसे ही पार्टी के बड़े नेताओं को हुई पोस्टर को हटा दिया गया था।

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment