नई दिल्ली/चंडीगढ़ : चंडीगढ़ से सवा दो सौ किलोमीटर दूर पंजाब क बठिंडा में बलात्कार के आरोपी के दोनों हाथ काट दिये गये हैं. बताया जा रहा है कि 8 महीने की बच्ची से आरोपी ने बलात्कर किया था. आरोपी की कोर्ट में पेशी थी और बच्ची के पिता ने सुलह करने के बहाने उसे अपने पास बुलाया और साथ ले जाकर उसके दोनों हाथ काट दिये. बलात्कार का आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती है.
गांव अबलू कोटली में साल 2014 में करीब आठ माह की लड़की के साथ हुए बलात्कार मामले में पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपी पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद आरोपी युवक की दोनों बाजूओ को काट डाला. आरोपी की आज अदालत में पेशी थी. पेशी के दौरान पीड़ित लड़की का पिता आरोपी को समझौता करने के बहाने अपने साथ ले गया. आरोपी बठिंडा के सिविल हसपताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
बलात्कार करने का आरोप है गांव अबलू कोटली के रहने वाले सुखमन्द्र सिंह नामक युवक पर. साल 2014 में थाना रामा मंडी में मामला दर्ज हुआ था. जानकारी के मुताबिक आज इसकी अदालत में पेशी थी पेशी के बाद पीड़ित लड़की का पिता आरोपी को समझौता करने के बहाने अपने साथ ले गया. गांव झुंबा के पास जानलेवा हमला कर युवक की दोनों बाजूओ को काट डाला.
0 comments:
Post a Comment