--
-- -Sponsor-
--
वही दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अमेरिकी पेटेंट और
ट्रेडमार्क ऑफिस में Pay by Selfie के पेटेंट के लिए आवेदन किया है। इस
तकनीक में फेस रिकॉग्निशन के द्वारा पेमेंट कंप्लीट किया जा सकता है।
आवेदन में कहा गया है कि कस्टमर्स पासवर्ड की बजाय सेल्फी या वीडियो के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इससे पासवर्ड चोरी और क्लोनिंग जैसी घटनाओ से बचा जा सकेगा।
इसके तहत पहली सेल्फी यूजर की आइडेंटिटी कन्फर्म करेगी जबकि दूसरी सेल्फी इसका स्पूफ होने से बचाएगी. दूसरे स्टेप्स में मोबाइल या कंप्यूटर पर यूजर्स को अपने चेहरे को मूव कराने के लिए कहा जाएगा. इनमें मोशन, जेस्चर, स्माइल और ब्लिंक जैसे मूवमेंट शामिल होंगे. यानी पेमेंट कंफर्म करने के लिए आपसे स्माइल करने को कहा जा सकता है, जैसे ही आप स्माइल करेंगे आपका मेमेंट कंप्लीट हो जाएगा.
अगर आप कई लोगों के साथ हैं और आपको पेमेंट करने के लिए पासवर्ड एंटर करना है तो यह फीचर ऐसे वक्त में आपके बहुत काम आएगा। इसकी मदद से आपको सभी के सामने अपना पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा और वहीं बैठे-बैठे आपका काम भी हो जाएगा।
--
Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
--
अब Selfie से करिये Online Payment , आपका चेहरा - आपका पासवर्ड
इंटरनेट
की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। मोबाइल ऐप हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खबरों के अनुसार हांगकांग में एक ऐसा मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जो
यूजर्स के चेहरे को पहचान पर मोबाइल पेमेंट करता है। इस ऐप का 'नीट' नाम रखा गया
है।
'नीट'
के संस्थापक डेविड रोजा के अनुसार यह मोबाइल बैंक अकाउंट की तरह है।
अकाउंट खोलते वक्त आपकी जो फोटो सेव होगी, भुगतान के वक्त सेल्फी से उसका
मिलान किया जाएगा।
सेल्फी से आपके फोटो के मिलान के बाद पैसा मिलेगा। रोजा की यह टेक्नोलॉजी बेहद सस्ती है। बैंकों के पारंपरिक तरीके की तुलना में करीब 16वें हिस्से तक सस्ता।
सेल्फी से आपके फोटो के मिलान के बाद पैसा मिलेगा। रोजा की यह टेक्नोलॉजी बेहद सस्ती है। बैंकों के पारंपरिक तरीके की तुलना में करीब 16वें हिस्से तक सस्ता।
आवेदन में कहा गया है कि कस्टमर्स पासवर्ड की बजाय सेल्फी या वीडियो के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। इससे पासवर्ड चोरी और क्लोनिंग जैसी घटनाओ से बचा जा सकेगा।
इसके तहत पहली सेल्फी यूजर की आइडेंटिटी कन्फर्म करेगी जबकि दूसरी सेल्फी इसका स्पूफ होने से बचाएगी. दूसरे स्टेप्स में मोबाइल या कंप्यूटर पर यूजर्स को अपने चेहरे को मूव कराने के लिए कहा जाएगा. इनमें मोशन, जेस्चर, स्माइल और ब्लिंक जैसे मूवमेंट शामिल होंगे. यानी पेमेंट कंफर्म करने के लिए आपसे स्माइल करने को कहा जा सकता है, जैसे ही आप स्माइल करेंगे आपका मेमेंट कंप्लीट हो जाएगा.
अगर आप कई लोगों के साथ हैं और आपको पेमेंट करने के लिए पासवर्ड एंटर करना है तो यह फीचर ऐसे वक्त में आपके बहुत काम आएगा। इसकी मदद से आपको सभी के सामने अपना पासवर्ड नहीं डालना पड़ेगा और वहीं बैठे-बैठे आपका काम भी हो जाएगा।
0 comments:
Post a Comment