रोहित वेमुला पर स्मृति बनाम मायावती के बीच जोरदार बहस

--

-- -Sponsor-
--

नई दिल्ली: राज्यसभा में रोहित वेमुला खुदकुशी विवाद को लेकर जोरदार हंगामा हो रहा है. राज्यसभा की कार्यवाही में लगातार रुकावट आ रही है. पहले घंटे में तीन बार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित की गई. दोपहर दो बजे कार्यवाही शुरू हुई तो भी रोकनी पड़ी.
आज की कार्यवाही की खास बात ये रही है कि इस दौरान मायवती और स्मृति ईरानी के बीच जोरदार बहस हुई.
मायावती की मांग थी कि रोहित वेमुला की खुदकुशी की जांच करने के लिए बनी टीम में दलित को शामिल किया जाए, और इसपर सरकार अभी जवाब दे, जबकि सरकार का पक्ष था कि पहले इस मुद्दे पर बहस हो जाए.
मायावती ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार रोहित वेमुला को खुदकुशी करने पर मजबूर करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. मायावती ने स्मृति ईरानी और बंडारू दत्तात्रेय के इस्तीफे की भी मांग की.
मायावती के इस मांग से गुस्साई शिक्षा मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछा कि कौन बच्चों को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है. स्मृति ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन में बहत होनी है और आपको उस बहस का इंतजार करना चाहिए.
आज सुबह जैसे ही राज्यसभा की कार्यवाही शुरु हुई, बीएसपी के सांसद वेल में आकर बीजेपी, आरएसएस के खिलाफ नारे लगाने लगे . उप सभापति की बात का भी किसी पर कोई असर नहीं हुआ.
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही एक बार फिर स्थगित की गई, 2.27 बजे तक कार्यवाही स्थगित
# जेटली ने कहा कि सरकार बहस को तैयार है
# राज्यसभा के नेता अरुण जेटली के बयान के दौरन भी हुआ हंगामा
# राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, बीएसपी के सांसद हंगामा कर रहे हैं
मायावती की मांग थी कि क्या सरकार जांच कमेटी में दलित को शामिल करेगी, तो स्मृति का कहना था कि बहस हो, वो जवाब देने को तैयार हैं
# राज्यसभा में रोहित वेमुला को लेकर स्मृति ईरानी बनाम मायावती के बीच जोरदार बहस हुई
# विपक्ष ने जांच कमेटी में दलित को शामिल करने की मांग की है
# दोपहर 12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू, भारी हंगामे के बाद फिर स्थगित की गई
# राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित..
# स्थगित के बाद राज्यसभा की दोबारा कार्यवाही शुरू, बीएसपी सांसदों की नारेबाजी जारी
# हंगामे के बीच राज्यसभा के उपसभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 10 मिनट तक के लिए स्थगित
# बहुजन समाज पार्टी के नेता वेल में आकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी कर रहे हैं
# आपको बता दें कि दोपहर दो बजे रोहित वेमुला के मुद्दे पर राज्यसभा में बहस होनी है
# मायावती के बोलने के साथ ही राज्यसभा में हंगामा शुरू
# राज्यसभा के उप सभापति के बार बार अनुरोध के बावजूद मायावती ने अपनी बात रखनी बंद नहीं
# मायावती ने कहा,- हैदराबाद यूनिवर्सिटी में दलित छात्रों का उत्पीड़न हो रहा है
# मायावती ने कहा,-  आएसएस अपनी विचारधारा थोपने में लगा है
जेएनयू सहित देश के विश्वविद्यालयों में बिगड़ते हालात को लेकर आज दोपहर 2 बजे राज्यसभा में आज चर्चा होगी. विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के साथ कथित भेदभाव पर भी चर्चा होगी.
गौरतलब है कि इस विषय पर चर्चा के लिए विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, डी राजा और केसी त्यागी ने नोटिस दिया था.
बीजेपी सांसद भूपेंद यादव ने जेएनयू विवाद और साथ ही डेविड हेडली की पेशी पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है. डेविड हेडली ने अपनी गवाही में कहा था कि इशरत जहां एक आतंकी थी.
बीजेपी सांसद विजय गोयल ने भी नोटिस दिया है. बीजेपी जेएनयू विवाद पर एक आक्रामक रूख अपना सकती है और इसे देशभक्तों और राष्ट्र विरोधियों के बीच की लड़ाई के तौर पर पेश कर सकती है.
राज्यसभा में चर्चा दोपहर 2 बजे शुरु होगी. चर्चा का जवाब गृहमंत्री राजनाथ सिंह देंगे. इसी विषय पर लोकसभा में चर्चा गुरुवार को होगी. लोकसभा में आज आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरु होगी. बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा को शुरुआत करेंगी.

 -- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About Unknown

0 comments:

Post a Comment