--
रवि के पिता धामपुर शुगर मिल में काम करते हैं। रवि ने प्रायोजकों की कमी की वजह से पैसा न जुटने पर सोशल मीडिया पर अपनी किडनी को आठ लाख रुपये के बदले बेच देने की पेशकश की है। इस नेशनल स्क्वाश खिलाड़ी को दक्षिण एशियाई खेलों में भाग लेने के लिए कम से कम एक लाख रुपये की ज़रूरत है, लेकिन ये अब तक कोई स्पॉन्सर (प्रायोजक) नहीं ढूंढ पाया है ... इसीलिए इसने अपनी किडनी को आठ लाख रुपये में बेच देने का फैसला किया है, ताकि दक्षिण एशियाई खेल ही नहीं, पूरे साल के बाकी टूर्नामेंटों में भी खेल सके।
इस मुद्दे पर जब स्क्वाश रैकेट्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने तत्काल कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया।
रवि की किडनी बेचने की इस 'गैरकानूनी' कोशिश की वजह से उसके माता-पिता भी बहुत ज़्यादा चिंतित हैं। रवि के पिता रामकैलाश ने अंग्रेजी दैनिक टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत में कहा, "मैंने रवि से बात की है... वह इस वक्त चेन्नई में है, लेकिन मैंने उससे फोन पर बात की... उसकी मां और मैं उसे यही समझा रहे हैं कि वह यह कदम न उठाए... मैंने रवि से कहा है कि हम इस मुसीबत से लड़ने का कोई न कोई रास्ता ज़रूर ढूंढ निकालेंगे... इस तरह तो वह अपना करियर और अपनी ज़िन्दगी, दोनों ही तबाह कर लेगा..."
--
Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment