--
-- -Sponsor-
मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय संगठन आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एम.यू. दुआ 15,16,17 सितम्बर 2016 को यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे l
डा. दुआ लखनऊ में मानवाधिकारों का उत्थान करने के उद्देश्य से मानवाधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओ समेत समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे और यूपी के सभी नागरिकों के मानवाधिकारों के संरक्षण को सुनिश्तित करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की योजना भी बनायेंगे l
डा. दुआ दिनांक 16-09-16 को दोपहर 12 बजे लखनऊ के प्रेस क्लब में समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओ समेत समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे और वार्ता के उपरान्त मीडिया को संबोधित भी करेंगे l. तनवीर अहमद सिद्दीकी। जिलाध्यक्ष. जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मण्डल अध्यक्ष,राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट ,/
सामाजिक कार्यकर्ता & आरटीआई एक्टिविस्ट
118/86, मोहल्ला बलिंगटन कॉम्पाउण्ड, कॅंट रोड निकट मेडवेल हॉस्पीटल
,थाना कैसरबाग,लखनऊ
मोबाइल:-9335011869,9839622222,,9335223692-- Sponsored Links:-
-- -Sponsor-
-- यूपी में मानवाधिकार हनन मुद्दों के हल के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एम.यू. दुआ 15,16,17 सितम्बर को लखनऊ में l
मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय संगठन आल इंडिया ह्यूमन राइट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. एम.यू. दुआ 15,16,17 सितम्बर 2016 को यूपी की राजधानी लखनऊ में रहेंगे l
डा. दुआ लखनऊ में मानवाधिकारों का उत्थान करने के उद्देश्य से मानवाधिकारों के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया, समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओ समेत समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे और यूपी के सभी नागरिकों के मानवाधिकारों के संरक्षण को सुनिश्तित करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की योजना भी बनायेंगे l
डा. दुआ दिनांक 16-09-16 को दोपहर 12 बजे लखनऊ के प्रेस क्लब में समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई कार्यकर्ताओ समेत समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे और वार्ता के उपरान्त मीडिया को संबोधित भी करेंगे l. तनवीर अहमद सिद्दीकी। जिलाध्यक्ष. जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन
मण्डल अध्यक्ष,राष्ट्रीय सूचना अधिकार टास्क फोर्स ट्रस्ट ,/
सामाजिक कार्यकर्ता & आरटीआई एक्टिविस्ट
118/86, मोहल्ला बलिंगटन कॉम्पाउण्ड, कॅंट रोड निकट मेडवेल हॉस्पीटल
,थाना कैसरबाग,लखनऊ
मोबाइल:-9335011869,9839622222,,9335223692-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment