देश व प्रदेश सरकार से निवेदन सहित मांग

--

-- -Sponsor-
--
सभी लोगो की तरह सबसे पहले मेरी तरफ से भी हिंदी भाषा दिवस की आप सभी को शुभकामनाये।।।।।

अब आंगे की बात सुबह से ही आज फेसबुक व्हाट्सएप्प अख़बार न्यूज़ चैनल व अन्य प्रचार प्रसार के माध्यम से लोग हिंदी दिवस की बधाई और शुभकामनाये दे रहे है ।।।।

पूरे देश या प्रदेश की बात तो हम नही कर रहे है लेकिन क्योकि कानपुर नगर हमारी जन्म स्थली है तो कानपुर और हिंदी भाषा को लेकर आपको बताने का प्रयास कर रहा हूँ की कानपुर नगर से देश विदेश तक हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार के लिए सच में किसी ने निरंतर और निःस्वार्थ कार्य किया है तो वो सिर्फ एक नाम है आदरणीय डॉ बद्री नारायण तिवारी जी का।।।।
तिवारी जी हिंदी भाषा को बढ़ाने के लिए हमेशा अपना योगदान दिया और निःस्वार्थ निरन्तर प्रयास किया।।। तिवारी जी को नगर प्रदेश देश विदेश में इसके लिए सम्मानित भी किया जा चुका है लेकिन मेरी नज़र में ये सब सम्मान तिवारी जी के लिए बहुत कम है ।।।।। हम अपनी तरफ से प्रदेश व देश की सरकार ने निवेदन सहित मांग करते है की आदरणीय डॉ बद्री नरायण तिवारी जी को विशेष सम्मान दिया जाये और तिवारी जी को ऐसे पद से सम्मानित करे प्रदेश व देश की सरकार की तिवारी जी और जादा हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में अपना सहयोग हम सभी को नई पीढ़ी को दे पाये।।।।।
-- Sponsored Links:-
Share on Google Plus

About PPN

0 comments:

Post a Comment