--
एंकर:- हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर ने खाया जहर। सोशल मीडिया पर उनके चरित्र को लेकर उड़ाई जा रही अफवाओं से दुःखी होकर मौत को गले लगाने की कोशिश की। सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। कुछ दिनों पहले एक गाने (रागनी) को लेकर सपना पर sc/st का केश भी दर्ज हुआ था गुडगाँव में।
-- --
--
वीओ:- एक गायक डांसर सपना चौधरी जिसने मौत को गले लगाने के लिए पॉइज़न ले लिया आज सुबह। इससे पहले एक सुसाइड नोट सपना ने लिखा जिसमें लिखा की वो सोशल मीडिया पर हुए दुष प्रचार के कारण आहत है फेसबुक पर उन्हें तमाम तरह की गलियां दि जा रही है भद्दे भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति पर भी आरोप लगाए हैं जो उनके खिलाफ पूरा षड्यंत्र रच रहे हैं सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी सिंगर और डांसर हैं जिसके लाखों फेन है।
वीओ:- पिछले दिनों 17 फरवरी 2016 को सिंगर सपना ने गुडगाँव के गावँ चकर पुर में एक सांग (रागनी) गाई थी जिसको लेकर खासा विवाद हुआ था। सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति ने सपना के खिलाफ गुडगाँव के 29 सेक्टर में SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से फेस बुक पर सपना के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया। इसी से आहत होकर सपना चौधरी ने आज ये कदम उठाया। सपना के परिवार का आरोप हैं की इस पुरे मामले के पीछे सतपाल तंवर नाम का व्यक्ति हैं। सपना ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी गुहार लगाई हैं। अब दिल्ली पुलिस पुरे मामले को खंगालने में लगी हुई है।
वीओ:- सोशल मीडिया जहाँ इनफार्मेशन का बड़ा माद्यम है तो वहीँ किसी के केरियर खराब करने की साजिशें भी यहाँ रची जाती है जिसका ये जीता जागता उदाहरण हैं।
वीओ :हरियाणा टीवी कलाकारों का सपना को देखने किये जमावड़ा लगा। हॉस्पिटल के बहार सपना के फेन्स की भीड़ उमड़ रही है ।
शरद भारद्वाज पत्रकार से सभी हरियाणा टीवी कलाकरों ने खास बात चीत कर सपना के स्वस्थ के लिए दुवाए मांगी
बाइट -- मासूम शर्मा
बाइट -- अंजली रागव
बाइट -- प्रदीप बुरा
बाइट -- राम मेहर महला
बाइट -- सोनू सोनी
बाइट -- K.D
बाइट -- हंसराज
बाइट -- मंजीत पांचाल
बाइट -- राहुल सोलंकी
-- Sponsored Links:-
एंकर:- हरियाणा की जानी मानी डांसर और सिंगर ने खाया जहर। सोशल मीडिया पर उनके चरित्र को लेकर उड़ाई जा रही अफवाओं से दुःखी होकर मौत को गले लगाने की कोशिश की। सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। कुछ दिनों पहले एक गाने (रागनी) को लेकर सपना पर sc/st का केश भी दर्ज हुआ था गुडगाँव में।
-- --
--
वीओ:- एक गायक डांसर सपना चौधरी जिसने मौत को गले लगाने के लिए पॉइज़न ले लिया आज सुबह। इससे पहले एक सुसाइड नोट सपना ने लिखा जिसमें लिखा की वो सोशल मीडिया पर हुए दुष प्रचार के कारण आहत है फेसबुक पर उन्हें तमाम तरह की गलियां दि जा रही है भद्दे भद्दे कॉमेंट किए जा रहे हैं सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति पर भी आरोप लगाए हैं जो उनके खिलाफ पूरा षड्यंत्र रच रहे हैं सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। सपना चौधरी हरियाणा की जानी मानी सिंगर और डांसर हैं जिसके लाखों फेन है।
वीओ:- पिछले दिनों 17 फरवरी 2016 को सिंगर सपना ने गुडगाँव के गावँ चकर पुर में एक सांग (रागनी) गाई थी जिसको लेकर खासा विवाद हुआ था। सतपाल तंवर नाम के व्यक्ति ने सपना के खिलाफ गुडगाँव के 29 सेक्टर में SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद से फेस बुक पर सपना के खिलाफ अभियान छेड़ दिया गया। इसी से आहत होकर सपना चौधरी ने आज ये कदम उठाया। सपना के परिवार का आरोप हैं की इस पुरे मामले के पीछे सतपाल तंवर नाम का व्यक्ति हैं। सपना ने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी गुहार लगाई हैं। अब दिल्ली पुलिस पुरे मामले को खंगालने में लगी हुई है।
वीओ:- सोशल मीडिया जहाँ इनफार्मेशन का बड़ा माद्यम है तो वहीँ किसी के केरियर खराब करने की साजिशें भी यहाँ रची जाती है जिसका ये जीता जागता उदाहरण हैं।
वीओ :हरियाणा टीवी कलाकारों का सपना को देखने किये जमावड़ा लगा। हॉस्पिटल के बहार सपना के फेन्स की भीड़ उमड़ रही है ।
शरद भारद्वाज पत्रकार से सभी हरियाणा टीवी कलाकरों ने खास बात चीत कर सपना के स्वस्थ के लिए दुवाए मांगी
बाइट -- मासूम शर्मा
बाइट -- अंजली रागव
बाइट -- प्रदीप बुरा
बाइट -- राम मेहर महला
बाइट -- सोनू सोनी
बाइट -- K.D
बाइट -- हंसराज
बाइट -- मंजीत पांचाल
बाइट -- राहुल सोलंकी
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment