--
देवरिया: राहुल गांधी कल यूपी के देवरिया से कांग्रेस की किसान यात्रा शुरू करने वाले हैं। देवरिया में राहुल गांधी खटिया पर चर्चा करने वाले हैं। राहुल की पंचायत के लिए 200 खटिया बिछा दी गयी है।
देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा सीट के पचलड़ी गांव में खटिया बिछाई गई है। इंतजार है तो राहुल गांधी और उनको सुनने के लिए आने वाली जनता का लोकसभा चुनाव में मोदी चाय पर चर्चा करके चुनाव लड़े थे और चुनाव जीतकर पीएम बन गए। अब राहुल गांधी ने यूपी का चुनाव लड़ने के लिए खटिया को चुना है। राहुल गांधी की पंचायत खटिए पर होगी। न जाने इस खटिया पर राहुल गांधी के बैठने से चुनाव किस किस की खटिया खड़ी होने वाली है।
-- --
--
कल सुबह से राहुल गांधी की किसान यात्रा शुरू होने वाली है। राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा करेंगे। यात्रा की शुरूआत होगी खटिया से। पचलड़ी गांव में 200 खटिए पहुंचाए जा चुके हैं। सत्तासी इण्टर कॉलेज के परिसर में खटिए बिछा भी दिए गए हैं।
राहुल की खटिया पुराने ज़माने वाली ही है जिसमे लकड़ी के चार पाए है और बॉस की पाटी लगी है। जूट की रस्सी की जगह कुछ नए तरह की रंगीन गोल्डन और सिल्वर रंग की चमकदार रस्सी है। सुबह-शाम, रात खटिए के साथ गुजारने वाले गांव के लोगों को खटिए पर बैठकर राहुल गांधी को सुनने में क्या आनंद आएगा, ये तो पता नहीं लेकिन राहुल के रणनीतिकारों ने राहुल के आनंद का इंतजाम जरूर कर दिया है।
वैसे राहुल गांधी गांवों में अक्सर जाते रहे हैं। कभी जमीन पर बैठे कभी दरी पर कभी प्लास्टिक की कुर्सी पर तो कभी खटिया पर भी लेकिन इस बार देवरिया में खटिया के नाम पंचायत की गई है। जिस इलाके में और जिन किसानों से राहुल गांधी चर्चा करने वाले हैं उनके लिए खटिया कोई नई बात नहीं है।
गांव में खटिया की बड़ी अहमियत होती है। सोने और आराम के तो काम आती ही है। संपन्नता और शासन की भी प्रतीक रही है। घर आए मेहमान को बैठने के लिए खटिया बिछाने का मतलब सम्मान देना है। खटिया पर बैठकर हुक्का की गुड़गुड़ के साथ गांवों के इस देश में न जाने कितने फैसले हुए और हो रहे हैं। गांव में दबंगई की प्रतीक है खटिया। गरीब आदमी खटिये पर सोता है तो गांव का ठाकुर अपना शासन खटिये से ही चलाता है।
सलाहकारों ने राहुल गांधी की महफिल सजाने के लिए खटिए का टोटका तो ठीक चुना है लेकिन खटिया पंचायत का असर तभी दिखेगा जब राहुल विरोधियों की खटिया खड़ी कर पाएंगे।
-- Sponsored Links:-
देवरिया: राहुल गांधी कल यूपी के देवरिया से कांग्रेस की किसान यात्रा शुरू करने वाले हैं। देवरिया में राहुल गांधी खटिया पर चर्चा करने वाले हैं। राहुल की पंचायत के लिए 200 खटिया बिछा दी गयी है।
देवरिया के रुद्रपुर विधानसभा सीट के पचलड़ी गांव में खटिया बिछाई गई है। इंतजार है तो राहुल गांधी और उनको सुनने के लिए आने वाली जनता का लोकसभा चुनाव में मोदी चाय पर चर्चा करके चुनाव लड़े थे और चुनाव जीतकर पीएम बन गए। अब राहुल गांधी ने यूपी का चुनाव लड़ने के लिए खटिया को चुना है। राहुल गांधी की पंचायत खटिए पर होगी। न जाने इस खटिया पर राहुल गांधी के बैठने से चुनाव किस किस की खटिया खड़ी होने वाली है।
-- --
--
कल सुबह से राहुल गांधी की किसान यात्रा शुरू होने वाली है। राहुल गांधी देवरिया से दिल्ली तक किसान यात्रा करेंगे। यात्रा की शुरूआत होगी खटिया से। पचलड़ी गांव में 200 खटिए पहुंचाए जा चुके हैं। सत्तासी इण्टर कॉलेज के परिसर में खटिए बिछा भी दिए गए हैं।
राहुल की खटिया पुराने ज़माने वाली ही है जिसमे लकड़ी के चार पाए है और बॉस की पाटी लगी है। जूट की रस्सी की जगह कुछ नए तरह की रंगीन गोल्डन और सिल्वर रंग की चमकदार रस्सी है। सुबह-शाम, रात खटिए के साथ गुजारने वाले गांव के लोगों को खटिए पर बैठकर राहुल गांधी को सुनने में क्या आनंद आएगा, ये तो पता नहीं लेकिन राहुल के रणनीतिकारों ने राहुल के आनंद का इंतजाम जरूर कर दिया है।
वैसे राहुल गांधी गांवों में अक्सर जाते रहे हैं। कभी जमीन पर बैठे कभी दरी पर कभी प्लास्टिक की कुर्सी पर तो कभी खटिया पर भी लेकिन इस बार देवरिया में खटिया के नाम पंचायत की गई है। जिस इलाके में और जिन किसानों से राहुल गांधी चर्चा करने वाले हैं उनके लिए खटिया कोई नई बात नहीं है।
गांव में खटिया की बड़ी अहमियत होती है। सोने और आराम के तो काम आती ही है। संपन्नता और शासन की भी प्रतीक रही है। घर आए मेहमान को बैठने के लिए खटिया बिछाने का मतलब सम्मान देना है। खटिया पर बैठकर हुक्का की गुड़गुड़ के साथ गांवों के इस देश में न जाने कितने फैसले हुए और हो रहे हैं। गांव में दबंगई की प्रतीक है खटिया। गरीब आदमी खटिये पर सोता है तो गांव का ठाकुर अपना शासन खटिये से ही चलाता है।
सलाहकारों ने राहुल गांधी की महफिल सजाने के लिए खटिए का टोटका तो ठीक चुना है लेकिन खटिया पंचायत का असर तभी दिखेगा जब राहुल विरोधियों की खटिया खड़ी कर पाएंगे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment