--
82 लाख ई०पी०एफ० रिकवरी के लिए केस्को संविदा कर्मचारियों ने दिया मुख्य आयुक्त ई०पी०एफ० को ज्ञापन........
केस्को संविदा कर्मचारियों के 90 लाख ई०पी०एफ० गबन केस में तब नया मोड़ आ गया जब एक केस्को के ठेकेदार निराला मिश्रा प्रोपराईटर इलाहाबाद इंजीनियरिंग वर्क ने 90 लाख गबन केस में 7 लाख 96 हजार रुपये जमा कर दिए
-- --
--
जिससे केस्को प्रबंधन और बाकी दागी ठेकेदारों जिनमें 1-इक्रा एजेंसी प्रोपराईटर कुमुद सिंह पत्नी राजेश यादव प्रोपराईटर केस्को से ब्लैक लिस्ट फर्म नानका इन्टरप्राईजेज,2-सलीम मंसूरी प्रोपराईटर एस०ए०इन्टरप्राईजेज,3-जे०बी०सिंह प्रोपराईटर एशानी इन्टरप्राईजेज जैसे दागी ठेकेदारों में अब 82 लाख रुपये जमा करने को लेकर हडकंम्प मचा हुआ है।
इसी क्रम में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय सर्वोदय नगर में केस्को संविदा कर्मचारियों के अध्यक्ष व आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स के प्रतिनिधि दिनेश सिंह भोले ने समस्त केस्को संविदा कर्मचारियों के साथ मुख्य आयुक्त ई०पी०एफ० को ज्ञापन देकर 90 लाख ई०पी०एफ० गबन केस में बाकी बचे 82 लाख रुपये की रिकवरी मुख्य नियोक्ता केस्को और केस्को के अधीनस्थ ठेकेदारों से कराने की माँग की गई।
इस मौके पर शंम्भू सिंह,नीरज श्रीवास्तव, रामजीवन,ब्रजेन्द्र,राम प्रकाश गुप्ता,विपिन राठौर,अशोक पाल,सहित कई केस्को संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
-- Sponsored Links:-
केस्को संविदा कर्मचारियों के 90 लाख ई०पी०एफ० गबन केस में तब नया मोड़ आ गया जब एक केस्को के ठेकेदार निराला मिश्रा प्रोपराईटर इलाहाबाद इंजीनियरिंग वर्क ने 90 लाख गबन केस में 7 लाख 96 हजार रुपये जमा कर दिए
-- --
--
जिससे केस्को प्रबंधन और बाकी दागी ठेकेदारों जिनमें 1-इक्रा एजेंसी प्रोपराईटर कुमुद सिंह पत्नी राजेश यादव प्रोपराईटर केस्को से ब्लैक लिस्ट फर्म नानका इन्टरप्राईजेज,2-सलीम मंसूरी प्रोपराईटर एस०ए०इन्टरप्राईजेज,3-जे०बी०सिंह प्रोपराईटर एशानी इन्टरप्राईजेज जैसे दागी ठेकेदारों में अब 82 लाख रुपये जमा करने को लेकर हडकंम्प मचा हुआ है।
इसी क्रम में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के कार्यालय सर्वोदय नगर में केस्को संविदा कर्मचारियों के अध्यक्ष व आल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स के प्रतिनिधि दिनेश सिंह भोले ने समस्त केस्को संविदा कर्मचारियों के साथ मुख्य आयुक्त ई०पी०एफ० को ज्ञापन देकर 90 लाख ई०पी०एफ० गबन केस में बाकी बचे 82 लाख रुपये की रिकवरी मुख्य नियोक्ता केस्को और केस्को के अधीनस्थ ठेकेदारों से कराने की माँग की गई।
इस मौके पर शंम्भू सिंह,नीरज श्रीवास्तव, रामजीवन,ब्रजेन्द्र,राम प्रकाश गुप्ता,विपिन राठौर,अशोक पाल,सहित कई केस्को संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment