--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
केंद्रीय महिला कल्याण एवं बाल विकास
मंत्री मेनका गांधी ने वरुण गांधी को मुख्यमंत्री पद का दावेदार होने से
इनकार किया है। उन्होंने इससे भी इनकार किया कि चुनाव प्रियंका बनाम वरुण
होगा। वे मंगलवार को मथुरा में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रही थीं।
मेनका गांधी मंगलवार अपराह्न
मथुरा-गोवर्धन रोड स्थित श्रीजी बाबा विद्याश्रम पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक
विचार गोष्ठी में हिस्सा लेने आई हुईं थीं। उन्होंने कश्मीर मसले पर कहा
कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार कार्रवाई कर रही है। कई चीजें गुप्त तरीके से चल
रही हैं। जल्द ही हालात सामान्य होंगे। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों
ही कश्मीर हिंसा के मामले में गंभीर हैं।
उन्होंने वृंदावन की विधवाओं की दशा
सुधारने के लिए एक हजार कमरों वाला विधवा घर बनाए जाने की घोषणा की।
अक्टूबर माह में इस पर काम प्रारंभ हो जाएगा। इसमें विधवाओं के रहने,
खाने-पीने और रोजगार की सुविधाएं रहेंगी। यदि वृंदावन में यह प्रयोग सफल
रहा तो गया और वाराणसी में भी इसी तरह के विधवाघर बनाए जाएंगे।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में यूपी
विधानसभा चुनाव में वरुण गांधी के भाजपा के मुख्यमंत्री प्रत्याशी की
दावेदारी जैसी बात को उन्होंने खारिज कर दिया। इस बात से भी इन्कार किया कि
चुनाव प्रियंका बनाम वरुण होगा।
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment