--
-- --
--
-- Sponsored Links:-
-- --
--
लखनऊ. विधानसभा में मंगलवार को आजम खान ने नरेंद्र मोदी पर
निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'देश जानना चाहता है कि बादशाह ने किसके कहने
पर घुटने टेके। बंद कमरे में किसके साथ मुलाकात हुई।' उन्होंने बुलदंशहर
मामले में सुप्रीम कोर्ट की नोटिस का जवाब देते हुए कहा, 'कोर्ट ने मुझे
सुनने का मौका दिया है। वहां जो तथ्य रखे गए हैं, उसी के अनुसार कोर्ट ने
मुझे नोटिस जारी किया है। कोर्ट में जवाब दिया जाएगा।'
कानून-व्यवस्था पर चर्चा को लेकर बसपा ने किया वाकआउट
- वहीं, कानून-व्यवस्था पर चर्चा को लेकर बसपा ने काफी हंगामा किया और वेल में आकर हंगामा किया।
- नेता प्रतिपक्ष गया चरण दिनकर ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार संवेदनहीन हो गई है।
- इसके बाद बसपा ने सदन से वाकआउट कर दिया।
- वहीं, बीजेपी नेताओं ने आजम पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।
- इसके बाद बसपा ने सदन से वाकआउट कर दिया।
- वहीं, बीजेपी नेताओं ने आजम पर कानून-व्यवस्था को लेकर निशाना साधा।
सीएम ने क्या कहा
- ''अगर कानून-व्यवस्था सही नहीं होती तो फिर मायावती मदद नहीं मांगतीं।''
- ''बीते दिनों भाजपा के एक नेता ने बसपा नेता पर अभद्र टिप्पणी की थी। उस पर बुआ ने मदद मांगी तो उसे जेल भिजवाया।''
- ''हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खूब काम किए हैं।''
- ''1090 में अब तक 4 लाख केस सॉल्व किए जा चुके हैं।''
- ''अगर बसपा सरकार की कानून व्यवस्था बेहतर होती तो बसपा को विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता।''
- ''नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि नए नेता प्रतिपक्ष तो पुराने वाले से गए गुजरे हैं।''
- ''बीते दिनों भाजपा के एक नेता ने बसपा नेता पर अभद्र टिप्पणी की थी। उस पर बुआ ने मदद मांगी तो उसे जेल भिजवाया।''
- ''हमारी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खूब काम किए हैं।''
- ''1090 में अब तक 4 लाख केस सॉल्व किए जा चुके हैं।''
- ''अगर बसपा सरकार की कानून व्यवस्था बेहतर होती तो बसपा को विपक्ष में नहीं बैठना पड़ता।''
- ''नेता प्रतिपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि नए नेता प्रतिपक्ष तो पुराने वाले से गए गुजरे हैं।''
आजम ने कहा बाबरी मस्जिद पर भाजपा से शिकायत नहीं
- नेता प्रतिपक्ष ने समाजवादी सरकार को मुस्लिम हितैषी बताया तो आजम बिफर पड़े।
- ''मुझे याद है कांशीराम ने कानपुर में कहा था कि बाबरी मस्जिद का मामला हल करने का अधिकार मुझे मिल जाए तो मैं वहां लैट्रिन बनवा दूं।''
- ''मुझे भाजपा से शिकायत नहीं है। कम से कम उन्होंने वहां मस्जिद हटाकर मंदिर बनवाया है।''
- ''बसपा मुस्लिमों की बात करती है लेकिन इतने जिलों के नाम बदले लेकिन किसी मुस्लिम नाम से जिला नहीं बनाया।''
- ''एक अकबरपुर था उसका नाम भी बदल दिया गया।''
- ''बसपा धर्म की बात करती है लेकिन मायावती के धर्म का तो पता ही नहीं है।''
- ''विपक्ष क्राइम के जो आंकड़े पेश कर रहा है वह अखबार से लिए गए हैं।''
- ''जिनका संज्ञान कभी लिया भी जाता है और नहीं भी लिया जाता है।''
- ''मुझे याद है कांशीराम ने कानपुर में कहा था कि बाबरी मस्जिद का मामला हल करने का अधिकार मुझे मिल जाए तो मैं वहां लैट्रिन बनवा दूं।''
- ''मुझे भाजपा से शिकायत नहीं है। कम से कम उन्होंने वहां मस्जिद हटाकर मंदिर बनवाया है।''
- ''बसपा मुस्लिमों की बात करती है लेकिन इतने जिलों के नाम बदले लेकिन किसी मुस्लिम नाम से जिला नहीं बनाया।''
- ''एक अकबरपुर था उसका नाम भी बदल दिया गया।''
- ''बसपा धर्म की बात करती है लेकिन मायावती के धर्म का तो पता ही नहीं है।''
- ''विपक्ष क्राइम के जो आंकड़े पेश कर रहा है वह अखबार से लिए गए हैं।''
- ''जिनका संज्ञान कभी लिया भी जाता है और नहीं भी लिया जाता है।''
भाजपा ने कहा आजम को घुमाओ-भटकाओ विभाग का मंत्री बनाना चाहिए
- वहीं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि आजम को घुमाओ-भटकाओ विभाग का मंत्री बना देना चाहिए।
- ''उन्हें विषय की जानकारी नहीं है।''
- ''वह विषय को घुमाना बखूबी जानते हैं।''
- ''कानून-व्यवस्था पर चर्चा होती है और वह अलग ही चले जाते हैं।''
- वहीं भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने कहा कि आजम को घुमाओ-भटकाओ विभाग का मंत्री बना देना चाहिए।
- ''उन्हें विषय की जानकारी नहीं है।''
- ''वह विषय को घुमाना बखूबी जानते हैं।''
- ''कानून-व्यवस्था पर चर्चा होती है और वह अलग ही चले जाते हैं।''
-- Sponsored Links:-
0 comments:
Post a Comment